लखनऊ, जून 12 -- आलमबाग नटखेड़ा रोड पर बुधवार को दिन भर बिजली की आवाजाही होती रही। शाम छह बजे गई बिजली रात 12 बजे आई। इसके कारण व्यापारियों को शाम को ही अपनी दुकानें बंद करनी पड़ीं। नटखेड़ा रोड इलाके में दोपहर 12 बजे बिजली चली गई, जो कि दोपहर 02 बजे आई। आधा घंटा बाद फिर चली गई और शाम 04 बजे आई। इस बीच दुकानदार और क्षेत्र के निवासी परेशान रहे। शाम 06 बजे बिजली फिर चली गई। काफी देर तक नहीं आई तो दुकानदारों ने सब स्टेशन से पता किया। बताया गया कि फीडर में खराबी आ गई है, समय लगेगा। रात 08 बजे तक बिजली नहीं आने पर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं। रात 12 बजे बिजली आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...