मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शाम के बाद गर्भवती का सिजेरियन ऑपरेशन नहीं हो रहा है। पीएचसी और सीएचसी में स्त्री और प्रसूती रोग विशेषज्ञों की कमी के कारण गर्भवतियों का सिजेरियन नहीं हो रहा है। जिले के 16 पीएचसी और सीएचसी में स्त्री व प्रसूती रोग विशेषज्ञ नहीं हैं। रात में विशेषज्ञ डॉक्टर के नहीं रहने से सिजेरियन नहीं हो पा रहा है। जिले के सिर्फ पांच पीएचसी में ही स्त्री व प्रसूती रोग विशेषज्ञ काम कर रही हैं। यह स्त्री रोग विशेषज्ञ औराई, कुढ़नी, सकरा, सरैया और साहेबगंज में हैं। बाकी जगह सामान्य एमबीबीएस डॉक्टर के भरोसे ही स्त्री रोग विभाग चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि शाम होने के बाद आने वाले सिजेरियन के केस को या तो रेफर कर दिया जाता है या स्टाफ नर्स के भरोसे ऑपरेशन कि...