नई दिल्ली, जुलाई 18 -- शाम को लगी हल्की-फुल्की भूख को शांत करने के लिए अगर आप कोई हेल्दी स्नैक्स रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो ये सूजी चिप्स आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। ये चिप्स खाने में टेस्टी और सेहत के लिए हेल्दी है। चाय और हरी चटनी के साथ सूजी चिप्स का स्वाद और ज्यादा बढ़ जाता है। सूजी चिप्स को आप एक बार बनाकर कई दिनों के लिए स्टोर करके भी रख सकते हैं। सूजी चिप्स खाने में इतने टेस्टी होते है कि एक बार इन्हें चखने के बाद बार-बार इन्हें खाने का मन करता रहता है। तो चलिए जान लेते हैं कैसे बनाएं जाते हैं टेस्टी सूजी चिप्स।सूजी के चिप्स बनाने के लिए सामग्री -1 कप सूजी -2 बड़े चम्मच मैदा -नमक स्वादानुसार -आधा छोटा चम्मच अजवाइन -आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर -एक चौथाई छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर -गर्म पानी आवश्यकता अनुसार -तलने के लिए तेलसूजी के च...