नई दिल्ली, फरवरी 17 -- शाम के समय कुछ चटपटा खाने की क्रेविंग तो हममें से लगभग सभी को होती है। इस दौरान कुछ टेस्टी सा खाने को मिल जाए, जिसे बनाने में भी ज्यादा समय ना लगे तो मजा आ जाए। अब रोज-रोज बाहर का खाना ऑर्डर करना तो पॉसिबल नहीं। तो क्यों ना घर पर ही कुछ टेस्टी सा बनाया जाए। आज हम आपके साथ तवा बर्गर की रेसिपी शेयर कर रहे हैं, तो फटाफट बनकर तैयार हो जाती है। ये स्ट्रीट स्टाइल तवा मसाला बर्गर खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है और शाम की हल्की-फुल्की भूख के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। चलिए आज इसकी बड़ी ही सिंपल से रेसिपी जानते हैं।तवा मसाला बर्गर बनाने के लिए सामग्री एकदम स्ट्रीट स्टाइल तवा मसाला बर्गर बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत होगी वो हैं - बटर (दो चम्मच), तेल (1 चम्मच), बारीक कटी हुई प्याज (दो चम्मच), बारीक कटा अदरक ( एक चम्मच)...