भोपाल, अक्टूबर 2 -- पूरे देश में दशहरे की धूम मची हुई है। अलग-अलग शहरों में रावण दहन की तैयारी पूरी हो चुकी है। लेकिन मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शाम की बजाय सुबह-सुबह रावण का पुतला धू-धू से जल उठा। ये रावण दहन भगवान राम ने नहीं बल्कि कुछ नशेड़ी युवाओं ने कर दिया। ये लोग रावण के पुतले में आग लगाकर मौके से भाग गए। वहीं देखते ही देखते रावण का पूरा पुतला जल गया।सुबह-सुबह हो गया रावण दहन जानकारी के अनुसार, भोपाल के बाग मुगालिया ग्राउंड पर दशहरा उत्सव समिति ने रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतलों को खूब सज-धज कर तैयार किया था। शाम को भव्य रामलीला के बाद प्रदोष काल में रावण दहन का प्लान था, जैसा कि हर साल होता है। लेकिन सुबह करीब 6 बजे, जब शहर अभी नींद से जाग ही रहा था, एक कार सवार कुछ अज्ञात यु...