नई दिल्ली, जुलाई 28 -- शाम के समय सभी को तेज भूख लगने लगती है। ऐसे में कुछ लोगों को इस समय चाय पीने की क्रेविंग होती है। तो वह चाय के साथ नमकीन और बिस्कुट जैसी चीजों को खा लेते हैं। ये चीजें पेट तो भर देती हैं लेकिन सेहत को इनसे काफी नुकसान होता है। ऐसे में अगर आप कुछ टेस्टी और हेल्दी खाना चाहते हैं तो चीज कॉर्न ब्रेड रोल बनाएं। चीज और स्वीट कॉर्न की स्टफिंग से बने ये रोल खाने में काफी अच्छे लगते हैं। इसे आप बच्चों के टिफिन में भी पैक कर सकते हैं।अच्छी बात यह है कि इन रोल्स को बिना फ्राई किए बनाया जा सकता है। यहां पर सीखिए चीज कॉर्न ब्रेड रोल बनाने का तरीका। चीज कॉर्न ब्रेड रोल बनाने के लिए आपको चाहिए- - ब्रेड स्लाइस - 2 बड़े चम्मच कॉर्न - कद्दूकस किया हुआ चीज - 2 बड़े चम्मच कटी हुई शिमला मिर्च - 2 बड़े चम्मच कटी हुई प्याज - आधा छोटा चम्म...