नई दिल्ली, अगस्त 5 -- श्रीकृष्ण के भारत में कई मंदिर हैं। इनमें से कुछ मंदिरों का इतिहास सालों पुराना है तो कुछ के साथ ऐसी रहस्यमयी कहानी जुड़ी हैं जो भक्तों को चौंका देती हैं। ऐसे ही रहस्यमयी मंदिर में से एक है मथुरा का निधिवन मंदिर। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यहां आज भी भगवान कृष्ण और राधा रानी रास रचाने आते हैं। भक्तों से आप इस जगह के बारे में तरह-तरह की कहानियों को सुन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम निधिवन से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बता रहे हैं जो आपको हैरान कर सकती हैं।रात में बंद हो जाते हैं द्वार निधिवन को सूर्यास्त के बाद बंद कर दिया जाता है और इसके आसपास लोगों को ठहरने की इजाजत भी नहीं दी जाती। कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति गलती से द्वार बंद होन के बाद कोई व्यक्ति निधिवन में मौजूद हो, तो वह अपने होश खो बैठता है। ऐसा भी कहा जाता ह...