महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा-गोरखपुर रेल खंड पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह लड़खड़ाया हुआ है। नौतनवा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को शाम की आखिरी पैसेंजर ट्रेन पकड़ने पहुंचे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। करीब 5 घंटे देरी से चल रही पैसेंजर ट्रेन कि सूचना पर यात्रियों में ऊहापोह की स्थिति बन गई। नौतनवा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन शाम 6.55 बजे नकहा स्टेशन तक चलने वाली 55072 पैसेंजर ट्रेन मंगलवार को भी देर शाम तक स्टेशन नहीं पहुंच सकी। नौतनवा से गोरखपुर तक जाने वाले यात्रियों के लिए आखिरी पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन 5 से 8 घंटे देरी से चलने की वजह से यात्रियों को भी काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। यात्रियों को भी ट्रेन निरस्त या देरी से पहुंचने का तब पता चलता है जब वह रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने पहुंच...