मुंगेर, जुलाई 17 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन मॉडल स्टेशन जमालपुर से गुजरने वाली अधिकांशत: ट्रेनों का परिचालन किऊल, भागलपुर वाया पटना, हावड़ा, मालदा शहर को जोड़कर किया जाता है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि शाम और रात्रि में कुछ विशेष ट्रेनों को छोड़कर देखें तो एक भी ट्रेन नहीं मिलती है। जबकि सुबह से शाम तक ट्रेनों की भरमार है। शाम और रात्रि में पटना और हावड़ा-मालदा के लिए रेल प्रशासन ने एक भी ट्रेनों का परिचालन की दिशा में पहल नहीं की है। इससे जमालपुर के यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्रियों में शिव प्रसाद, रुस्तम, गौतम, विजय, संटू, श्याम लाल, मनिया, वासुदेव, साहिल सहित अन्य ने बताया कि रात्रि में भागलपुर के लिए एक भी पैसेंजर ट्रेन का साधन जमालपुर स्टेशन से नहीं मिलती है। अगर किसी यात्री को इमरजेंसी ह...