बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- शाम्हो/सिंघौल। बाढ़ प्रभावित शाम्हो प्रखण्ड में शुक्रवार को नहाने के क्रम में 14 वर्षीय किशोर डूब गया। समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। जिला पार्षद अमित कुमार ने बताया कि बच्चे की पहचान सुमन कुमार के रूप में हुई है। यह बच्चा मुंगेर जिला के हेमजापुर का रहने वाला था। शाम्हो प्रखंड के बिजुलिया निवासी उदय यादव का साला था। वह अपनी बहन के ससुर के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए आया था। शुक्रवार को रिश्तेदार के घर के पास हेमरपुर घाट पर स्नान करने के क्रम में बाढ़ के बाद जमा पानी में डूब गया। घटना की सूचना पाकर सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को इसकी सूचना दी गई। सुमन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...