बेगुसराय, मार्च 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राज्य और केंद्र सरकार युवाओं को गुमराह कर सिर्फ वोट लेती है। उनके रोजगार के लिए कोई योजना नहीं है। केंद्र सरकार सरकारी बहाली बंद कर निजीकरण कर रही है। युवाओं को जाति, धर्म, मजहब के नाम पर बांटा जा रहा है। काम के अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल नहीं किया गया है। युवा आयोग का गठन नहीं किया गया है। इन सारे सवालों को लेकर युवाओ से संघर्ष को तेज करने की जरूरत है। उपर्युक्त बातें शाम्हो के नारायणपुर सामुदायिक भवन में आयोजित एआईवाईएफ के दूसरे अंचल सम्मेलन में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार अंजान ने कहीं। जिला संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने कहा कि इस इलाके के युवाओं को पुल और डिग्री कॉलेज के नाम पर वर्षों से सरकार ठग रही है। नौजवानों को कहीं रोजगार नहीं मिल रहा है। एआईवाईएफ लगा...