बेगुसराय, अगस्त 19 -- शाम्हो/सिंघौल, निज संवाददाता। पिछले दिनों गंगा नदी में आयी भीषण बाढ़ के कारण शाम्हो प्रखंड पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया था। सभी मुख्य सड़कों पर भी नाव चल रहा था, लेकिन जलस्तर में लगातार कमी आ रही है और गंगा नदी का जलस्तर मंगलवार की शाम खतरे के निशान 41.76 मीटर से महज पांच सेंटीमीटर नीचे आया है। मुख्य सड़क से भले ही पानी हट गया हो लेकिन अभी भी सड़क के किनारे और गढ्ढे व ढाब पानी से भरे हुए हैं। ऐसे में मंगलवार को प्रखंड के एसएसबी-दो पंचायत के सलहा बिंदटोली वार्ड-13 की एक विवाहित बेटी 30 वर्षीय मनकी देवी पानी से भरे गढ्ढे में फिसलकर जा गिरी और इससे उसकी मौत हो गई। शाम्हो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है। जिला पार्षद अमित कुमार ने बताया कि मृतका का विवाह लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा के मिल्की मुस्तफापुर म...