बेगुसराय, सितम्बर 5 -- शाम्हो/सिंघौल, निज संवाददाता। जिले के सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित प्रखंड शाम्होवासी इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं। एज तो एक माह के अंदर आयी दो बार के बाढ़ ने किसानों की पूरी फसल बर्बाद जर दी है। वहीं सरकार के द्वारा खरीफ फसल के8 क्षतिपूर्ति के लिए कृषि इनपुट अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। लेकिन आवेदन करने से लेकर कृषि कर्मियों के द्वारा सत्यापन कराने के नाम पर बिचौलिए सक्रिय हैं। वे किसानों से इसके नाम पर बरगला कर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं।इसको लेकर जिला पार्षद ने शाम्हो दौरे पर आए जिला कृषि अधिकारी अभिषेक रंजन, एसओ अरविंद कुमार, सहायक कृषि निदेशक न्यूटन कुमार को अपनी मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है। जिला पार्षद ने कहा कि ग्रामीणों से शिकायत मिल रही है काम करवाने के नाम पर बिचौलिए द्वारा डेढ़ से दो हजार रु...