बेगुसराय, जुलाई 5 -- शाम्हो/सिंघौल, निज संवाददाता। शाम्हो-मटिहानी पुल निर्माण में वादा खिलाफी को लेकर शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाम्हो अंचल परिषद की ओर से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और स्थानीय सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. रामकुमार सिंह ने की। सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि राशि की कोई कमी नहीं है। लोगों को 4400 करोड़ की लागत से शाम्हो-मटिहानी के बीच पुल बनाने का वचन दिया था। कहा था कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के एक महीना के भीतर इस कार्य का शुभारंभ हम करेंगे। हिंदू हृदय सम्राट कहलाने वाले माननीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिरा...