बेगुसराय, जुलाई 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शाम्हो-मटिहानी पुल के निर्माण की मांग के समर्थन में जन सुराज के नेता व शहर के प्रसिद्ध हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन चौधरी मंगलवार से कलेक्ट्रेट के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गये। उनके साथ शाम्हो के सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार सिंह भी बैठे हैं। डॉ. रंजन चौधरी ने कहा कि शाम्हो-मटिहानी पुल के सवाल पर वहां की जनता के साथ छलावा किया जा रहा है। शाम्हो की जनता को बेगूसराय जिला मुख्यालय आने के लिए 90 किलोमीटर की दूरी तय कर रोड मार्ग से आना पड़ता है। पिछले लोकसभा चुनाव में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि एनडीए की सरकार के गठन के एक माह के अंदर पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन, सच्चाई यह है कि इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है। मीडिया स्रोत से यह खबर आई है कि यह पुल अब शाम्हो ...