बेगुसराय, अगस्त 13 -- शाम्हो/सिंघौल, निज संवाददाता। पिछले दिनों गंगा नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण शाम्हो प्रखंड में व्यापक क्षति हुई है। प्रखंड क्षेत्र में लगी हजारों एकड़ की फसल पूरी तरह से बाढ़ के पानी मे डूबकर खराब हो गई है। पिछले दो दिनों से जलस्तर में कमी हो रही है इसके बावजूद सभी मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी भरा हुआ है। ऐसे में शाम्हो प्रखंड को अब तक बाढ़ ग्रस्त घोषित नहीं किये जाने पर जिला पार्षद अमित कुमार और प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ने नाराजगी व्यक्त की है। जिला पार्षद अमित कुमार ने बुधवार को डीएम को लिखे पत्र में भीषण बाढ़ की जद में फंसे शाम्हो प्रखंड को अविलंब आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित किये जाने की मांग की है। जिला पार्षद ने कहा कि बेगूसराय जिले का शाम्हो प्रखंड पारंपरिक तौर पर कभी बाढ़ कभी सुखाड़ की मार झेलने वाला प्रखंड बन कर रह गय...