बेगुसराय, जून 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बरौनी-कानपुर पाइपलाइन स्थानांतरण और शाम्हो पुल के स्थान को बदलने के विरोध में छात्र-नौजवान 5 जुलाई को थाली पीटेंगे। सात जुलाई को पीएम के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। नौ जुलाई को ट्रेड यूनियनों के बंदी के समर्थन में उतरेंगे सड़क पर उतरेंगे। कार्यानंद भवन में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की जिला इकाई की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शबाब आलम ने की। मौके पर बछबाड़ा के पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा बरौनी पाइपलाइन रिलायंस के हाथों बेचने की साजिश के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और उसके छात्र-नौजवान संगठन आंदोलन की रूपरेखा बना ही रहे थे। इसी बीच जनप्रतिनिधियों द्वारा वादा किए गए शामहो पुल अब मटिहानी और शाम्हो की जगह कजरा-वीरपुर करने का फैसला कर बेगूसराय की जनत...