बेगुसराय, मई 25 -- सिंघौल, निज संवाददाता। शाम्हो थाना क्षेत्र के जगनसैदपुर में रविवार की सुबह एक अज्ञात अपराधी ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति महेंद्र यादव के पुत्र 25 वर्षीय सदानंद यादव हैं। गोली चलने के आवाज आने के बाद परिजन घर से करीब आधा किलोमीटर दूर घटनास्थल की ओर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना देते हुए घायल को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल ले जाया गया है। गोलीबारी के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि गोली दाहिने हाथ की कलाई में लगी है और स्थिति खतरे से बाहर है। घायल से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...