बेगुसराय, अप्रैल 7 -- सिंघौल, निज संवाददाता। शाम्हो प्रखंड के सोनवर्षा तिलाठी में 31 मार्च को हुई अगलगी की घटना में एक अस्थायी डेरा के जलने से नंदन कुमार व उसका पुत्र तीन वर्षीय शुभम कुमार झुलस गए थे। गंभीर अवस्था में पिछले आठ दिन से पटना के एक निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा था जहां सोमवार को बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर सोनवर्षा आते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है कि उक्त घटना में एक गाय, अनाज व झोपड़ी समेत लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवार ने किसी तरह अपने बच्चे का इलाज पटना में कराया। इसके बावजूद बच्चे को नहीं बचाया जा सका। प्रशासन से नहीं मिली मदद शाम्हो क्षेत्र के जिला पार्षद अमित कुमार ने कहा कि बच्चे की मौत की खबर पाकर मर्माहत हैं। बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है। उन...