शामली, जुलाई 31 -- एमडीए बोर्ड बैठक में विभिन्न विकास परियोजना के साथ ही शामली कैराना महायोजना 2031 के शासन को परिचालन माध्यम से भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। शासन ने शामली महायोजना को स्वीकृति प्रदान करने से पहले कैराना को भी महायोजना में शामिल करने का प्रस्ताव मांगा था। एमडीए द्वारा इस प्रस्ताव परिचालन विधि के द्वारा शासन को पहले ही भेजा जा चुका था। मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को पुष्टि के साथ ही अनुमोदन कर दिया गया। इसके साथ ही नयी भवन निर्माण विकास उपविधि का भी अनुमोदन किया गया। मंगलवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण कार्यालय में मंडलायुक्त अटल कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा, सचिव कुंवर फतेह बहादुर, टाउन प्लानर मोहित, शामली डीएम प्रतिनिधि के रूप में एडीएम सुरेंद्र सिंह...