शामली, जून 1 -- शहर में स्वकर निर्धारण के लिए भवनों का सर्वे शुरू हो गया है। नगर पालिका ने इसके लिए सात टीमे लगाई है। अब तक 1600 भवनों का सर्वे पूरा हो गया है। सर्वे पूरा होने में आगामी चार से पांच माह का समय लगेगा। ऐसे में स्वकर प्रणाली शहर में छह माह बाद लागू होने की संभावना जताई जा रही है। स्वकर लागू होने से पालिका की आय में डेढ़ से दो गुणा की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है। इस प्रणाली के तहत जलकर और भवन कर वर्ग फुट के हिसाब से निर्धारित किया जायेगा। शामली नगर पालिका में पहली बार स्वकर निर्धारण प्रणाली लागू होने जा रही है। बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव को पारित हो चुका है। स्वकर प्रणाली में टैक्स का अधिक भार बढ़ने की आशंका के चलते इसका विरोध भी शुरू हुआ। सभासदों ने लोगों के साथ इसका विरोध जताया लेकिन प्रदेश के सभी निकायों में स्वकर नि...