शामली, जुलाई 19 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। यहां कांवड़ यात्रा के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने न सिर्फ शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत किया, बल्कि उन पर पुष्पवर्षा कर उनकी यात्रा के सफल और मंगलमय होने की दुआ भी की। जिले के थानाभवन क्षेत्र के विधायक अशरफ अली खान ने सदर विधायक प्रसन्न चौधरी के साथ शामली कलेक्ट्रेट चौराहे पर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के दर्जनों लोग भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि कांवड़ यात्रा हमारे लिए पर्व की तरह है और इसमें सेवा कर हमें गर्व महसूस होता है। मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों को जलपान कराया, शीतल पेय उपलब्ध कराए और जगह-जगह सेवा शिविरों के माध्यम से 24 घंटे सेवा में जुटे रहे। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और...