शामली, जून 12 -- दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर चलने वाली पैंसेंजर ट्रेनों के निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी से चलने के कारण बुधवार को शामली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भीषण गर्मी में ट्रेनों के देरी से चलने से यात्री परेशान रहे। बुधवार को दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग में चलने वाली पैसेंजर रेलगाडियों अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से चली। भीषण गर्मी में ट्रेनों के देरी से चलने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों के देर से आने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर न तो कोई पूछताछ केंद्र सक्रिय था और न ही यात्रियों को समयबद्ध जानकारी देने की कोई व्यवस्था दिखी। स्थानीय यात...