शामली, जुलाई 7 -- बीएसए पीजी कॉलेज मथुरा में मथुरा राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 27वीं प्रीयूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शामली के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। रविवार को क्लब आगमन पर क्लब कमेटी एवं क्रीड़ा भारती पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। रायफल क्लब के अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने बताया कि एयर पिस्टल एनआर वूमेन टीम वर्ग में ऋतु चौधरी, गीता जैन एवं आंचल की टीम ने स्वर्ण पदक, एयर पिस्टल एनआर जूनियर बालक टीम वर्ग में शेखर तोमर, कुलवंश, विशेष कुमार ने स्वर्ण पदक, एयर पिस्टल एनआर यूथ बालक टीम वर्ग में अभिनव पंवार, शिवम बालियान, सौरभ कुमार ने कांस्य पदक तथा व्यक्तिगत स्पर्धा में एयर पिस्टल एनआर सीनियर पुरुष वर्ग में शुभम चौधरी ने रजत पदक, एयर पिस्टल सीनियर मास्टर वर्ग में रामवीर स...