शामली, अगस्त 7 -- जयपुर में गत एक अगस्त से 4 अगस्त तक आयोजित द्वितीय सनसिटी स्पोर्ट्स शूटिंग चौंपियनशिप में शामली राइफल क्लब के प्रशिक्षु निशानेबाजों ने प्रतिभाग कर पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। शामली राइफल क्लब के प्रशिक्षु नेशनल शूटर अंकुर पाल ने एयर पिस्टल मूकबधिर वर्ग में 374/400 स्कोर के साथ अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसको आयोजन समिति द्वारा स्वर्ण पदक एवं 2100 रूपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया, एयर राइफल आईएसएसएफ पुरुष वर्ग में नेशनल शूटर उत्सव मलिक ने 418.2 स्कोर के साथ चौंपियन ऑफ चौंपियंस राउंड में जगह बनाई तथा शानदा प्रदर्शन करते हुए चौंपियन ऑफ चौंपियंस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसको आयोजन समिति ने रजत पदक के साथ ही 11000 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बुधवार को क्लब आगमन पर पदक विजेता खिलाड़ियों का...