शामली, अगस्त 8 -- 15 से 18 जून तक त्रिशूल शूटिंग रेंज देहरादून में आयोजित भारतीय शूटिंग टीम की ट्रायल में प्रतिभाग कर पीयूष शर्मा ने पहली तथा दूसरी ट्रायल में एयर राइफल वर्ग में क्रमशः 631.4 तथा 630.2 स्कोर के साथ भारतीय शूटिंग टीम में जगह बनाई। क्षेत्र के ग्राम मादलपुर निवासी पीयूष शर्मा 2016 से शामली राइफल क्लब पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर कई बार जनपद शामली का मान बढ़ा चुके हैं, तथा अगस्त 2023 में स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हो चुके हैं। अपनी लगन और मेहनत के दम पर अब पीयूष ने 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में भारतीय टीम में स्थान पक्का किया है जोकि 16 अगस्त से 30 अगस्त तक अल्माटी कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियन चौंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे तथा 2...