शामली, जुलाई 9 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल की अध्यक्षता में जनपद में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रोबेशन अधिकारी हामिद हुसैन ने बताया गया कि 9 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन होगा, जिसमें महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की सुनवाई कर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराया जाएगा। 10 जुलाई को पूर्वाह्न 11:00 बजे ब्लॉक शामली स्थित सभागार में महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा व चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जनसुनवाई कार्यक्रम के लिए एडीएम सत्येन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...