लखनऊ, मार्च 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग की तरफ से शामली और जौनपुर में भव्य महोत्सव का आयोजन करवाया जाएगा। शामली महोत्सव 7 मार्च को शुरू होगा, जो 10 मार्च तक चलेगा। जौनपुर महोत्सव की शुरुआत 10 को होगी और समापन 12 मार्च को होगा। शामली महोत्सव का आयोजन वी.वी. पीजी कॉलेज मैदान में होगा। आगंतुक स्वादिष्ट व्यंजन, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों आदि का आनंद ले सकेंगे। हस्तशिल्प उत्पादों की विस्तृत शृंखला भी प्रदर्शित की जाएगी। स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, लेजर शो, कवि सम्मेलन आदि भी आकर्षण के केंद्र में होंगे। जौनपुर महोत्सव शाही किले में होगा। तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, सामूहिक विवाह व पर्यटकों के लिए विशेष आयोजन होंगे।

हिंदी हिन्दुस्त...