शामली, नवम्बर 2 -- नगर पालिका द्वारा शहर में तारकोल सड़कों के निर्माण कार्यों की शुरुआत नगर पालिका रोड से की गई। रविवार को सड़कों पर निर्माण से जुड़ी भारी मशीनें तैनात कर दी गईं। लगभग 15 कर्मचारियों की टीम ने सफाई से लेकर मशीन संचालन तक का कार्य किया गया। रविवार को पहले ट्रक से तारकोल मिक्स रोड़ी बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया। इसके बाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरविंद संगल ने निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर इंजीनियर श्रीकांत राणा ने जानकारी दी कि लगभग 1.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह बीसी काली सड़क अग्रसेन पार्क से शुरू होकर हिंदू कन्या इंटर कॉलेज, दयानंद नगर चौक, बुढ़ाना रोड, भारत मेडिकल स्टोर, सरकारी अस्पताल रोड, हनुमान चौक होते हुए व्यापार शक्ति चौक तक और आर्यपुरी क्षेत्र में बनाई जाएगी। चेयरमैन अरविंद संगल ने बताया...