शामली, जुलाई 14 -- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) लिसाढ़ में सोमवार को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ विनय कुमार तिवारी एवं जिला पंचायत सदस्य रंधावा मलिक द्वारा फीता काटकर किया गया। रोजगार मेले को संबोधित करते हुए सीडीओ ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल विकास एवं रोजगार सृजन के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। युवाओं को चाहिए कि इन योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को भी रोजगार देने की दिशा में आगे आएं। रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राजकीय आईटीआई एवं डिप्लोमा धारकों सहित कुल 313 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलआईसी, डिक्सन, पुखराज हेल्थ केयर, अमर स्पिलिंट, कैरियर व्हील्स सहित ...