शामली, जुलाई 10 -- वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले में लक्ष्य से भी अधिक पौधे लगाकर रिकार्ड बनाया गया है। वन विभाग के मुताबिक जिले में 14 लाख 79 हजार 280 पौधे लगाए गए। जबकि लक्ष्य 14 लाख 74 हजार 800 पौधों का था। शामली में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय के परिसर में मुख्य अतिथि यूपीसिडको के चेयरमैन वाईपी सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतनिधियों ने पौधे रोपित कर अभियान की शुरुआत की। इसके बाद विभागों को दिए गए टारगेट के तहत पौधारोपण अभियान चला। एक पेड़ मां के नाम अभियान से जनसभागिता भी बढ़ी है। जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं पौधारोपण के नोडल यूपीसिडको के चेयरमैन वाईपी सिंह ने पूजन के उपरांत बरगद का पौधा रोपित कर अभियान की शुरुआत ...