बिजनौर, सितम्बर 28 -- कांधला थाना क्षेत्र के गांव अंबेहटा में मोबाइल पर युवक से बात करने एवं वाट्सअप चेटिंग करने से क्षुब्ध पिता-पुत्र ने एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर एसपी एवं पुलिस एवं फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने किशोरी का शव उपलों के कमरों से बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। बेटा नाबालिग बताया जा रहा है। रविवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली की बंदरों के हमले से घायल बेटी के मौत की सूचना मिली। जबकि इससे पहले किसी ग्रामीण ने हत्या की सूचना दी थी। एसपी नरेंद्र सिंह एवं एएसपी संतोष सिंह एवं थाना पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। एसपी के मुताबिक किशोरी का शव घर की छत पर बने कमरो में उपलों में पड़ा...