शामली, अक्टूबर 7 -- शामली। देर रात्रि चोरों ने दो मकानों में धावा बोलकर सोने चांदी के जेवरात, नकदी सहित अन्य कीमति सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना का पता सवेरे जाग होने पर चला। चोर कमरे के बाहर की कुंडी लगाकर फरार हुए है। चोरी की घटना से मौहल्लेवासियों में दहशत व्याप्त है वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जल्द की चोरों के पकडे जाने का आश्वासन दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र में बलभद्र मंदिर के निकट विनोद कुमार शास्त्री की शास्त्री आटो इंजीनियरिंग के नाम से खराद की दुकान है। उनका परिवार दुकान के ऊपर ही बने मकान में रहता है। चोरों ने पहली मंजिल बने कमरे में सो रहे विनोद शास्त्री और उनकी पत्नी के कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद दूसरी मंजिल पर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर तीन तोले का सोने का हार चोरी कर लिया। इस...