शामली, अक्टूबर 15 -- दीपावली पर्व नजदीक आते ही शामली के बाजारों में रौनक लौट आई है। मुख्य बाजार, चौक-चौराहे और गलियां रंग-बिरंगी झालरों, सजावटी लाइटों और दीयों की रोशनी से जगमगाने लगी हैं। दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। आगामी 18 अक्टूबर को धनतेरस और 20 अक्टूबर को दीपावली पर्व को लेकर बाजार गुलजार होने शुरू हो गए है। कारोबारियों को उम्मीद है कि धनतेरस तक बाजार पूरी तरह से गुलजार हो जाएगा। जिसके लिए बर्तन कारोबारियों से लेकर कपडा, जूता, रेडीमेट गारमेंट, साज सज्जा के कारोबारियों ने पूरी तैयारी कर ली है। त्योहारी माहौल के बीच गृह सज्जा के इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की दुकानों पर खास चहल-पहल देखी जा रही है। एलईडी लाइटें, सजावटी झालरें, दीये, सेंसर लाइटें, झूमर और सजावट के अन्य सामानों की भरमार है। दुकानदारों ने बताया कि इस बार ग्रा...