शामली, जुलाई 31 -- बुधवार सवेरे को हुई झमाझम बारिश से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन दोपहर के समय निकली तेज और असहनीय धूप ने एक बार फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ा दिया। सुबह हुई बारिश से मौसम कुछ समय के लिए सुहावना हो गया था, लेकिन दोपहर बाद तेज धूप निकलने से उमस बढ़ गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को मौसम का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे आसमान में काले बादल छाए रहे। जिसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। सवेरे करीब 11 बजे रूकरूकर बारिश होती रही। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकी। बारिश के बाद शहर की कई सड़कों पर कीचड़ फैल गया, जिससे राहगीरों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ीं। बाजारों और मुख्य मार्गों पर पानी भरने और कीचड़ के कारण ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। स्थान...