शामली, जून 16 -- गत कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद रविवार को मौसम बदल गया। सुबह के समय आसमान में घने काले बादल घिर आए। इससे मौसम सुहवना हो गया लेकिन यह काले बदरा शामली में खूब गरजे भी लेकिन हल्की सी बूंदाबांदी करर बिन बरसे ही गुजर गए जबकि थानाभवन जलालाबाद एवं अन्य देहात क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। बारिश फसलों एवं आम की फलस के लिए अच्छी मानी जा रही है। इससे आम पकना शुरू हो जायेगा। देहात क्षेत्रों में बच्चों ने बारिश में भीगकर प्री मानसून बारिश का आनंद लिया। कई स्थानों पर जलभराव की समस्या भी बनी। शामली । पिछले कई दिनों से उसम भरी गर्मी और तेज धूप ने लोगों को खासा परेशान कर रखा था। हालात यह हो गए थे कि गर्मी में घर से लेकर बाहर तक कोई आराम नही मिल पा रहा था। गत रात्रि भी उसम इतनी बढ गई थी कि रात्रि का तापमान 30 डिग्री सैल्सियस दर्ज...