शामली, जुलाई 14 -- सावन मास शुरू होने के साथ ही शुरू हुई कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस व बम निरोधक दस्ता मुस्तैदी से काम में जुट गया है। रविवार को लखनऊ से आई बम निरोधक दस्ता टीम ने जनपद के विभिन्न कांवड़ सेवा शिविरों और प्रमुख शिवालयों का गहन निरीक्षण किया। गत 11 जुलाई से सावन मास शुरू होने के साथ ही कांवड यात्रा प्रारंभ हो गई है। कांवड यात्रा में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लाखों श्रद्धालु शामली से होकर राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के लिए प्रस्थान करे, जो अपने अपने शिवालयों में जाकर शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेगे। शिवरात्रि को लेकर कांवडियों की संख्या भी बढनी शुरू हो गई है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने कांवडियों की संख्या को बढते देख सुरक्षा व्यावस्थ...