शामली, जुलाई 3 -- सावन माह में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जनपद प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस बार शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जिससे कांवड़ यात्रा की निगरानी की जा सकेगी। जनपद पुलिस ने रूट प्लान तैयार कर लिया है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आगामी 11 जुलाई को कांवड यात्रा शुरू होकर 24 जुलाई पर शिवरात्रि पर संपन्न होगी। कांवड़ यात्रा के दौरान बाबरी से लेकर कैराना यमुना नहर पुल तक पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। हर चौराहे, मोड़ और प्रमुख स्थलों पर पुलिस की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे यात्रा की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। कांवड़ यात्रियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाल...