शामली, जुलाई 13 -- सावन माह में कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। कांवड़ियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। शामली में अजंता चौक, विजय चौक और गुरुद्वारा तिराहा, एसटी तिराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग कर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सावन माह में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने शिवालयों की ओर बढ रहे कांवडियों की संख्या में इजाफा हुआ है। कांवडियों को कोई असुविधा का सामना न करना पडे, इसके लिए जिला प्रशासन ने कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर रूट डायवर्ट किया है। शहर में केवल छोटे वाहनों को ही सावधानीपूर्वक प्रवेश और निकासी की अनुमति दी गई है। यह व्यवस्था विशेष रूप से कांवड़ मार्ग पर सुचारू यातायात और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ...