शामली, जनवरी 20 -- डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मंगलवार बैठक आयोजित की गई, जिसमें 24 जनवरी को जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस भव्यता के साथ मनाने की रणनीति तैयार की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आकर्षक और लोगों को जानकारी देने वाला स्वरूप रखा जाए। 24 जनवरी को शहर के सिटी ग्रीन बारात घर पर विभिन्न विभागों के लगभग 30 स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टालों में एक जनपद एक उत्पाद, एक जनपद, एक व्यंजन, स्टार्टअप और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस तथा "इनवेस्ट उत्तर प्रदेश से संबंधित प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। इसके माध्यम से आमजन और आगंतुकों को प्रदेश की योजनाओं एवं उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस और पर्यटन दिवस ...