शामली, मार्च 10 -- जिले की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समर्पित शामली महोत्सव के तीसरे दिन भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। महोत्सव में दिनभर मेले में पहुंचे महिलाओं व पुरूषों ने जमकर खरीदारी की। देर रात्रि लेजर शो के माध्यम से रामायण की कथा सुनाई गई। जिसको देख पहुंचे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। शहर के वीवी पीजी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित शामली महोत्सव में तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में एडीजी मेरठ ध्रुव कांत ठाकुर रहे। एडीजी को डीएम अरविन्द कुमार चौहान व एसपी रामसेवक गौतम द्वारा सम्मान किया। इस अवसर पर कलाकार विशाल कैराना द्वारा संगीत में अपना प्रदर्शन दिखाया। इसके बाद जादूगर राकेश श्रीवास्तव लखनऊ के द्वारा जादू की दुनिया का अद्भुत सफर दिखाया। इसके बाद सौरभ और गौरव मिश्रा बनारस दोनों भाइयों के द्वारा भव्य शिव तांडव की बहुत ही आ...