शामली, जून 14 -- करीब एक साल से स्वीकृत बुढ़ाना रोड ओवर ब्रिज का निर्माण प्रारंभ होने का नाम नहीं ले रहा है। शुगर मिल की जाने प्रस्तावित अधिग्रहित भूमि को अब कम कर रेलवे ब्रिज के लेआउट में संशोधन किया गया है। पहले शुगर मिल की 4400 वर्ग मीटर भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव था। इसमें कर्मचारियों के क्वार्टर आदि दायरे में आ रहे थे। इसकी कीमत भी बहुत बैठ रही थी। इसलिए अब 1600 वर्ग मीटर भूमि अधिग्रहित की जायेगी। शामली में जाम की समस्या को देखते प्रशासनिक पहल पर रेलवे मंत्रालय ने बुढ़ाना रोड रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की की गई थी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण के भूमि चिन्हित की गई। शहर के शुगर मिल की 4400 वर्ग मीटर भूमि अधिग्रहित का प्रस्ताव तैयार किया। इसमें शुगर मिल के बैक गेट से लेकर अंदर कर्मचारियों के आवासीय कवार्टर तक भी मू...