शामली, अप्रैल 25 -- शहर से बाहर गोहरनी में कलक्ट्रेट एवं पुलिस लाइन एवं अन्य प्रशासनिक कार्यालय बनने से जमीन के सर्किल रेट में दो से ढाई गुणा बढ़ोत्तरी की गई है। जनपद में भूमि के सबसे अधिक दाम शामली एवं आसपास के गांवों में बढ़ाए गए है। शामली तहसील में प्रस्तावित कृषि भूमि की दरे पांच से 35 प्रतिशत बढ़ाई गई है जबकि अकृषक यानि आवासीय भूमि की दरों में 15 से 40 व व्यसायिक दरों में 3 से 33 फीसदी की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है। भूमि के प्रस्तावित सर्किल रेट एडीएम वित्त एवं राजस्व द्वारा जारी कर दिए गए। इस पर नौ मई तक आपत्तियां मांगी गई है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद सर्किल रेट की नई दरे लागू की जायेगी। जिले में तीन साल बाद भूमि के नए सर्किल रेट निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत जनपद की तीनों तहसीलों के बाजारी रेट के अनुरूप सकिल रेट ...