शामली, अप्रैल 22 -- विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसपी से मुलाकात कर गत दिवस मौहल्ला पंसारियान स्थित मकान में मिले गौमास को लेकर पुलिस कार्य शैली पर सवालियां निशान लगाये है। उन्होने पुलिस पर बिना किसी खुलासे के आरोपी को जेल भेजकर पल्ला झाडने का आरोप लगाया है। सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के नेता प्रदीप राणा व विशाल निर्वाल ने पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम से मुलाकात की। उन्होने बताया कि गत रविवार को शहर के बडी माता मंदिर रोड स्थित मौहल्ला पंसारियान निवासी अयाज उर्फ पप्पू के मकान भारी मात्रा में गौमास व कटे पैर मिले थे। उक्त गौमास तीसरी मंजिल पर कैसे पहुंचा और कहा से आया इसकी पुलिस द्वारा कोई जानकारी नही की गई। गौमाता की हत्या कहा की गई और गौमास से किस वाहन से लगाया गया यह भी पुलिस खुलासा करने में नाकाम है। जबकि ...