शामली, अप्रैल 9 -- जनपद शामली को राज्य स्तर से प्राप्त 102 की पांच नई एम्बेलुन्स प्राप्त हुई, जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवाऐं और बेहतर हो सकेगी। मंगलवार को सदर विधायक प्रसन्न चौधरी और डीएम अरविन्द कुमार चौहान, सीएमओ डा. अनिल कुमार, एसीएमओ डा. अतुल बंसल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। सीएमओ डा. अनिल कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त एंबुलेंस द्वारा जननी सुरक्षा योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा योजना के अन्तर्गत चिकित्सा इकाई पर आने वाली प्रसुता महिलाओं को जांच, प्रसव एवं प्रसव उपरान्त प्रसूता को चिकित्सा इकाई से घर तक छोड़ने एवं नवजात शिशु को चेकअप हेतु निशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे स्वास्थ्य सेवाऐं और बेहतर होगी। इस अवसर पर एसीएमओ डा. कृष्ण गोपाल, डा. विनोद कुमार नोडल अधिकारी, डा. अथर जमील, डा. जाहिद अली त्यागी...