शामली, जून 18 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मेरठ प्रान्त द्वारा आयोजित संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) एवं घोष वर्ग के अंतर्गत सोमवार शाम को शामली नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में मेरठ प्रान्त के 28 जिलों से आये 537 शिक्षार्थी पूर्ण गणवेश में सम्मिलित हुए। नगरवासियों द्वारा संचलन का स्वागत पुष्पवर्षा, गुलाबजल छिड़काव एवं देशभक्ति से ओतप्रोत झांकियों के माध्यम से किया गया। मंगलवार को शहर के सिल्वर बैल्स स्कूल से यह पथ संचलन सांय 6 बजे प्रारंभ होकर विजय चौक, फव्वारा चौक, वीवी इंटर कॉलेज, भारतीय स्टेट बैंक, अग्रसेन पार्क, मिल रोड, थाना कोतवाली से होते हुए हनुमान टिल्ला पर जाकर सम्पन्न हुआ। नगर की 14 बस्तियों से आये स्वयंसेवकों सहित संघ के अनुसांगिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं एवं नागरिकों ने इस अवसर पर अद्भुत समरसता एवं स्वागत भाव प्रकट क...