शामली, मई 14 -- मंगलवार को टैक्सेशन बार एसोसिएशन की एक बैठक मंडी मार्श गंज में नरेंद्र मित्तल एडवोकेट के कार्यालय पर आयोजित की गईं। बैठक में संगठन विस्तार को लेकर के चर्चा हुई। जिसमें नई कार्यकारिणी गठन करने पर लंबी चर्चा के बाद सर्वसम्मति से टैक्सेशन बार एसोसिएशन रजिस्टर्ड में अध्यक्ष पद पर विचित्र विजय गुप्ता को नियुक्त किया गया। इसके अलावा महासचिव पद पर कदम सिंह एडवोकेट, कोषाध्यक्ष के पद पर नितिन कुमार, तथा आयकर सचिव के पद पर अविनाश कुमार संगल को नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार मित्तल और संचालन सतपाल सिंह एडवोकेट ने किया। इस दौरान सुरेश चंद्र अग्रवाल, श्यामलाल, प्रवीण कुमार गर्ग, राजेश मिश्रा, अनिरुद्ध गर्ग, निर्भय संगल, मयंक गोयल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...