शामली, मई 31 -- अपर दोआब शुगर मिल के यूनिट हैड प्रदीप कुमार सालान ने कहा कि अपने वायदे के मुताबिक अपर दोआब चीनी मिल शामली त्रिवेणी समूह द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में खरीदे गये समस्त गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान समिति व किसानों को भेज दिया गया है। इसमें जले गन्ने की सप्लाई करने वाले किसानों का भुगतान भी भेज दिया गया है। शुक्रवार को शामली शुगर मिल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए यूनिट हैंड प्रदीप कुमार सालार ने बताया कि शामली चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में कुल 85.84 लाख कुंटल गन्ने की खरीद का 316.31 करोड़ का सम्पूर्ण भुगतान 30 मई को करके अपना वायदा भी पूरा कर दिया है। शामली चीनी मिल पेराई सत्र 2024-25 का सम्पूर्ण भुगतान करने वाली शामली जिले की पहली चीनी मिल बन गयी है। यूनिट हैड द्वारा सभी किसानों द्वारा दिये सहयोग के लिए धन्यवाद देत...