शामली, अप्रैल 29 -- शामली चीनी मिल का पेराई सत्र 2024-25 अन्तिम दौर में है। चीनी मिल प्रतिदिन गन्ने की कमी में 6 से 8 घण्टे नो केन होकर बन्द हो रही है। जिसके चलते चीनी मिल द्वारा मंगलवार को मिल बन्दी का प्रथम नोटिस भी जारी कर दिया गया है। चीनी मिल के महाप्रबन्धक गन्ना सतीश बालियान ने किसानों से अपील की है कि वह अपना आपूर्ति योग्य अवशेष गन्ना चीनी मिल में जल्द से जल्द आपूर्ति कर दें ताकि किसी किसान का गन्ना अवशेष न रह जायें। मिल गेट एवं बाहृय कय केन्द्रों पर फी परचेज हेतु पर्चियां उपलब्ध हैं। इसलिए कोई भी किसान पर्ची की कमी महसूस न करें। उन्होने कहा कि किसान मिल बन्द होने तक अपना गन्ना अवश्य समाप्त कर दें। इसी के साथ साफ-सुथरा, अगोला, पत्ती रहित गन्ना ही आपूर्ति करने का अनुरोध भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...