शामली, दिसम्बर 4 -- शामली क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी वेदांश कालखंडे का बीसीसीआई की विजय मर्चेंट ट्रॉफी में चंडीगढ़ की टीम में चयन हुआ है। शामली क्रिकेट एकेडमी के कोच नागेंद्र खैवाल ने बताया की वेदांश का चयन विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के लिए हुआ जोकि शिमोगा कर्नाटक में खेली जाएगी। चंडीगढ़ का पहला मैच गुजरात के साथ होगा। गाव सिंभालका निवासी वेदांश कालखंडे के पिता सचिन कुमार चंडीगढ़ पुलिस में तैनात है। वेदांश ने कोच नागेंद्र से क्रिकेट की बारीकिया सीखी है। वेदांश के चयन से एकेडमी और इनके गांव सिंभालका में ख़ुशी का माहौल है। शामली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोऑर्डिनेटर विनय कुमार का कहना है कि इस चयन से जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में काफ़ी उत्साह है। गुरूवार को वेदांश का शामली क्रिकेट एकेडमी में स्वागत किया गया। इस मौके पर वेदांश के बाबा ओमपाल सिंह, सूर्य...